Omar Abdullah का बड़ा दावा, जम्मू-कश्मीर में कार्यकर्ताओं को बंदूक बांट रही बीजेपी

कुछ ही दिनों में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसको लेकर उमर अब्दुल्ला लगातार अपनी पार्टी का प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं।

चुनाव से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे जम्मू-कश्मीर की राजनीति गरमा गई है।

मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें डर है कि अगर कश्मीर घाटी में वोट बंटे तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा।

उन्होंने कहा कि उस स्थिति में बीजेपी सत्ता में आ सकती है। इसके साथ ही अब्दुल्ला ने कश्मीर के लोगों से अपनी मतदान शक्ति का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की।

उमर अब्दुल्ला ने दावा किया कि आज बीजेपी के वर्करों को बंदूकें बांटी जा रही है। बीजेपी की नाकामी और हुकूमत के विपल रहने का सबसे बड़ा सबूत ये बंदूक है।

उन्होंने कहा कि 2014 तक हमारी हुकूमत थी। हमने इन इलाकों को मिलिटेंसी से आजाद कर दिया था। बीजेपी का नारा जम्मू को बचाना है एक बार बटन दबाना है झूठ है।

पूर्व सीएम ने यह भी कहा कि इंजीनियर रशीद जैसे नेता कश्मीर घाटी में बीजेपी के पूरक के तौर पर काम कर रहे हैं और बीजेपी की बी टीम की भूमिका निभा रहे हैं।

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

आप सांसद Sanjay Singh का आरोप, वोट खरीदने के लिए बीजेपी ने खुलेआम बांटे 1100 रुपये

दिल्ली के किसानों से मिले Shivraj Singh, दिल्ली सरकार पर जमकर साधा निशाना

Webstories.prabhasakshi.com Home