नीट परीक्षा को लेकर संसद में धर्मेंद्र प्रधान से Rahul Gandhi की हुई तीखी नोकझोंक

नीट परीक्षा को लेकर देश भर में मचे विवाद पर राहुल गांधी ने आज संसद में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से कई सवाल किए।

गांधी के सवालों का धर्मेंद्र प्रधान ने तीखा जवाब दिया जिसके बाद संसद में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।

राहुल गांधी ने कहा, "पूरे देश को यह स्पष्ट है कि हमारी परीक्षा प्रणाली में बहुत गंभीर समस्या है, न केवल नीट में बल्कि सभी प्रमुख परीक्षाओं में।"

कांग्रेस नेता ने कहा "मंत्री (धर्मेंद्र प्रधान) ने खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें यहां जो कुछ हो रहा है, उसके मूल सिद्धांतों की भी समझ है।"

उन्होंने कहा, "लाखों लोग मानते हैं कि अगर आप अमीर हैं, तो आप भारतीय परीक्षा प्रणाली को खरीद सकते हैं और विपक्ष भी यही सोचता है।"

प्रधान ने गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि पिछले सात सालों में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है।

उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "सिर्फ़ चिल्लाने से झूठ सच नहीं हो जाता। विपक्ष के नेता का यह कहना कि देश की परीक्षा प्रणाली बकवास है, बेहद निंदनीय है।"

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

आप सांसद Sanjay Singh का आरोप, वोट खरीदने के लिए बीजेपी ने खुलेआम बांटे 1100 रुपये

दिल्ली के किसानों से मिले Shivraj Singh, दिल्ली सरकार पर जमकर साधा निशाना

Webstories.prabhasakshi.com Home