यूनुस सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले दिया हैरान करने वाला आदेश

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने हिंदू समुदाय की दुर्गा पूजा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए

युनूस सरकार ने अज़ान और नमाज के दौरान दुर्गा पूजा से संबंधित गतिविधियां को रोकने को कहा है

अजान से पांच मिनट पहले ही म्यूजिक का बजना रोकने के लिए निर्देश जारी किए गए है

निर्देश के मुताबिक जब तक मस्जिदों में नमाज चलेगी, तब तक पंडालों में म्यूजिक सिस्टम और लाउडस्पीकर बंद रहेंगे

बांग्लादेश की सरकार ने ये तालिबानी फरमान जारी कर दिया है

इस फरमान का हर तरफ जोरदार विरोध किया जा रहा है

बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर हुई बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है

Pakistan-Saudi Arabia की डील पर क्या बोला भारत?

भारत के दोस्त South Africa ने निकाल दी Donald Trump की हेकड़ी

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Webstories.prabhasakshi.com Home