यूट्यूबर Ranveer Allahbadia ने अश्लील मजाक के लिए माफी मांगी
यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया एक रोस्ट शो में की गई अपनी टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे हुए हैं
रणवीर के खिलाफ 'इंडियाज गॉट लैटेंट' नामक शो में कथित तौर पर 'अपमानजनक भाषा' के इस्तेमाल को लेकर शिकायत दर्ज की गई है
इलाहाबादिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया और अपने अश्लील मजाक के लिए माफी मांगी
वीडियो में उन्होंने कहा, 'मेरी टिप्पणी सिर्फ अनुचित नहीं थी, यह मजेदार भी नहीं थी....
....कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है, मैं सिर्फ़ माफी मांगने आया हूं....
....मेरी व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने की क्षमता में कमी थी, यह मेरी तरफ से ठीक नहीं था
'इंडियाज गॉट लैटेंट' के एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से अनुचित सवाल पूछा, जिससे सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया
यूट्यूबर को उनके अनुचित सवालों के लिए एक्स पर ट्रोल किया गया