YouTube लेकर आया नया फीचर, अब आप AI से बना सकेंगे अपना खुद का म्यूजिक

यूट्यूब एक नया फीचर लेकर आया है जिसकी मदद से आप AI से म्यूजिक सॉन्ग क्रिएट कर सकते हैं

यूट्यूब ने अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर की घोषणा की है

इस दमदार फीचर की मदद से क्रिएटर्स अपने वीडियो के लिए कस्टम इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक जेनरेट कर सकेंगे

यह एक नया टूल है जो यूट्यूब स्टूडियो के क्रिएटर म्यूजिक टैब का हिस्सा है और सभी क्रिएटर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा

क्रिएटर म्यूजिक टैब में कॉपीराइट-फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी काफी समय से मौजूद है

इसमें यूजर जॉनर, मूड, वोकल्स, बीपीएम, ड्यूरेशन आदि के आधार पर म्यूजिक सर्च कर सकते हैं

लेकिन कुछ ट्रैक्स के लिए आपको पैसे भी देने पड़ सकते हैं

इसके अलावा इस टैब में AI आधारित 'म्यूजिक असिस्टेंट' नाम से एक नया सेक्शन जोड़ा गया है

आपको इसमें जेमिनी स्पार्कल आइकन वाला पेज मिलेगा जहां आप टेक्स्ट में लिख सकते हैं कि आपको किस तरह का म्यूजिक चाहिए

AI Chatbots से रहें सावधान, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Google Chrome यूजर्स के लिए CERT-In का अलर्ट, बड़ा डेटा लीक खतरा, तुरंत करें अपडेट!

अब Instagram और Facebook चलाने के लिए महीने में देने होंगे इतने रुपये!

Webstories.prabhasakshi.com Home