Bread Rasmalai Recipe । ब्रेड रसमलाई को बनाने के लिए आपको चाहिए महज 15 मिनट

अगर आपके पास समय की कमी है और आप बेहद स्वादिष्ट मिठाई बनाना चाहती हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है

हम आपको एक ऐसी मिठाई की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घर पर फटाफट बन जाती है

ब्रेड तो लगभग हर किसी के घर में होता है, तो बता दें कि आप बहुत कम समय में ब्रेड रसमलाई बना सकती हैं

सामग्री- ब्रेड स्लाइस, दूध, कंडेंस्ड मिल्क, किशमिश, बादाम, हल्दी और इलायची पाउडर

ऐसे बनाएं- सबसे पहले ब्रेड के स्लाइस के साइड पार्ट्स काट दें और फिर इन ब्रेड्स को गोल-गोल शेप में काट लें

अब एक पैन में दूध उबाल लें और दूध में चुटकी भर हल्दी डाल लें, जिससे कि कलर अच्छा आए

फिर इसमें इलायची पाउडर डाल दें और दूध उबलने के बाद इसमें किशमिश डालें फिर बादाम डालकर अच्छे से उबाल लें

अब गैस बंद कर दूध को थोड़ा ठंडा होने के लिए रख दें औऱ इसमें कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छे से मिला लें

कंडेंस्ड मिल्क डालने से इसमें मिठास आएगी और आपको अलग से चीनी नहीं डालनी पड़ेगी

अब बाउल में ब्रेड स्लाइस डालें और ऊपर से दूध का मिश्रण डालकर ब्रेड को भीगने दें

अंत में इसके ऊपर कटे बादाम डालें और फिर सर्व करें, आप चाहें तो इसे गर्म भी खा सकते हैं

Sawan 2025: चार सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत से पूरी होंगी मनोकामनाएं

Monsoon Special: बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू से हैं परेशान, तो आजमाएं ये तरीके

Monsoon में बालों का झड़ना रोकना है तो किचन में मौजूद इन दो चीजों का सेवन करें

Webstories.prabhasakshi.com Home