इन 10 देशों में ले सकते हैं वाइल्ड लाइफ का मजा

केन्या के मासाई मारा और अम्बोसेली राष्ट्रीय उद्यान में वाइल्ड लाइफ अविश्वसनीय है

ब्राजील के अमेजन रेन फॉरेस्ट, पैंटानल आर्द्रभूमि और जगुआर, एनाकोंडा और विदेशी पक्षियों से नेशनल पार्क भरे है

तंजानिया में सेरेन्गेटी के वन्य जीवन, न्गोरोंगोरो क्रेटर की समृद्ध जैव विविधता और माउंट किलिमंजारो के शानदार दृश्य दिखते है

भारत में कई राष्ट्रीय उद्यानों के बीच रणथंभौर में बंगाल टाइगर, गिर में एशियाई शेर और असम के काजीरंगा में गैंडे देखे जा सकते है

कनाडा में विशाल जंगल, भूरे भालू, मूस और जैस्पर जैसे आश्चर्यजनक राष्ट्रीय उद्यान वास्तविक रोमांच के लिए जाने जाते हैं

ऑस्ट्रेलिया कंगारू, कोआला, ग्रेट बैरियर रीफ और विशाल आउटबैक परिदृश्य के साथ कुछ अद्वितीय वन्य जीवन के लिए मशहूर है

दक्षिण अफ्रीका के क्रूगर नेशनल पार्क के बिग फाइव सफारी, जैव विविधता कुछ बेहतरीन राष्ट्रीय उद्यानों में से एक हैं

कोस्टा रिका में वर्षावन, ज्वालामुखी और अविश्वसनीय वन्य जीवन पाएं जिनमें राष्ट्रीय उद्यानों में स्लोथ, टूकेन और जगुआर शामिल हैं

दिल्ली फिर बनीं दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी

प्रवासियों को भारत भेजते वक्त ट्रंप ने सख्त चेतावनी

अमेरिका से भारत को मिला फाइटर जेट का ऑफर पाक की बिगड़ी हालत

Webstories.prabhasakshi.com Home