यून सुक योल की फिर नहीं हो सकी गिरफ्तारी

दक्षिण कोरियाई जांचकर्ता महाभियोगाधीन राष्ट्रपति यूं सुक येओल को हिरासत में लेने में विफल रहे

लगातार दो राष्ट्रपति महाभियोगों के मद्देनजर दक्षिण कोरिया राजनीतिक संकट में फंस गया है

दक्षिण कोरिया अपने सदस्यों की सुरक्षा के बारे में चिंताओं के कारण यून को हिरासत में लेने का प्रयास किया है

अबतक यून को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन उनके खिलाफ वारंट एक सप्ताह के लिए वैध है

एजेंसी के अनुसार यून पूछताछ की जांचकर्ताओं की कोशिश को पिछले कई सप्ताह से टालते जा रहे है

गौरतलब है कि यून को हिरासत में लेने के लिए सियोल की अदालत ने वारंट जारी किया था

यून के आधिकारिक आवास में रहने के दौरान उन्हें हिरासत में लेना कठिन है

भारत के दोस्त South Africa ने निकाल दी Donald Trump की हेकड़ी

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Donald Trump के करीबी Charlie Kirk की सरेआम हत्या से हिला अमेरिका

Webstories.prabhasakshi.com Home