Yogi का अखिलेश पर पलटवार - हर किसी के हाथ बुलडोजर पर नहीं टिक सकते
उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बीच वार पलटवार का दौर चल रहा है।
जिसको लेकर मैनपुरी दौरे के दौरान योगी ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हर किसी के हाथ बुलडोजर पर नहीं टिक सकते।
सीएम योगी ने कहा कि इसके लिए दिल और दिमाग दोनों चाहिए। बुलडोजर जैसी क्षमता और प्रतिज्ञा जिसमें हो वही बुलडोजर चल सकता है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले लोग बुलडोजर के सामने वैसे ही पस्त हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तो अब 'टीपू' भी चले सुल्तान बनने! योगी ने अपना हमला जारी हखते हुए कहा कि पहले लोगों को नियुक्ति पत्र क्यों नहीं मिले?
योगी ने कहा कि 2017 से पहले भी यही स्थिति थी। ये लोग भी इसी तरह पैसा वसूल कर उत्पात मचाते थे। इनके पास महाभारत के सभी पात्र, चाचा-भतीजा, सब उगाही के लिए निकलते थे।
उन्होंने कहा कि यही उत्तर प्रदेश, जो देश के विकास का बैरियर माना जाता था, आज देश के विकास का 'ग्रोथ इंजन' बना है।