Yogi Adityanath ने अधिकारियों को दी चेतावनी, जनता की मदद में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जन समस्याओं के निस्तारण और पीड़ितों की मदद में विलंब या लापरवाही किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश के सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि अगर जनता के मामलों में लापरवाही हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

सीएम योगी ने कहा कि किसी की समस्या के निस्तारण में यदि कहीं भी कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर समाधान कराया जाए।

बयान के अनुसार कुछ मामलों में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह भी पता लगाएं कि यदि किसी को प्रशासन का सहयोग नहीं मिला है तो ऐसा क्यों और किन कारणों से हुआ।

इसके अलावा भी बयान में कहा गया है कि मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में मुख्यमंत्री ने करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

उन्होंने गोसेवा करते हुए गोवंश को अपने हाथों से गुड़ खिलाया। योगी ने गोशाला के कार्यकर्ताओं से सभी गोवंश के स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी ली और देखभाल के लिए निर्देश दिए।

AMU को मिले अल्पसंख्यक दर्जे पर जानें Supreme Court ने कहा ये

छठ पर बोले CM Yogi कांग्रेस की वही स्थिति हो जाएगी, जो कश्मीर में अनुच्छेद 370 का हुआ

Shivraj - बांग्लादेशी घुसपैठिये झारखंड के लिए खतरा, उन्हें उखाड़ फेंकना भाजपा का संकल्प

Webstories.prabhasakshi.com Home