Yogi Adityanath ने 'संविधान हत्या दिवस' मनाये जाने को लेकर सरकार को दिया धन्यवाद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित करने के केंद्र सरकार के निर्णय को सराहनीय बताते हुए इसकी प्रशंसा की है।

आदित्यनाथ ने इस कदम के लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा, ‘‘आपातकाल की भयावह स्मृतियां हमारे लोकतंत्र पर एक धब्बा हैं।’’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह दिवस हर नागरिक के मन में लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था को हमेशा जिंदा रखेगा।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘हैशटैग’ संविधान हत्या दिवस के साथ लिखा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार....

.... इंदिरा गांधी ने हमारे महान संविधान का गला घोंटकर भारतीय लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास किया था और देश में आपातकाल लागू किया था।”

उन्होंने लिखा कि संविधान हत्या दिवस हर भारतीय को संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ तानाशाही पार्टियों के दुर्भावनापूर्ण इरादों और षड़यंत्रों से सचेत रखने का एक प्रयास है।”

मुख्यमंत्री ने लिखा, “यह पहल भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करेगी और हर भारतीय के भीतर लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास बनाए रखेगी।”

Baramati में पवार बनाम पवार, सुप्रिया सुले बोलीं- लोकतंत्र में सभी चुनाव लड़ सकते हैं

दिल्ली और बंगाल के बुजुर्गों से PM Modi ने मांगी माफी, बोले- आपकी सेवा नहीं कर पाऊंगा

एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी पर भड़के Giriraj Singh, कहा- हिंदुओं में अफ़वाह मत फैलाइए

Webstories.prabhasakshi.com Home