विधानसभा में Yogi Adityanath बोले - सपा ने सरकार के बहुत अच्छे कामों का विरोध किया

विधानसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा को सरकार द्वारा किए गए हर काम का विरोध करने की आदत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे बहुत कम अवसर आए हैं, जब इतने लंबे समय तक सत्र आहूत किया गया हो।

सीएम योगी ने आगे कहा कि सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से पूरी होनी चाहिए। यह केवल सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि पिछले करीब 8 वर्षों में डबल इंजन वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए जो मानक स्थापित किए हैं, वे अभूतपूर्व हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वाभाविक रूप से हताश और निराश विपक्ष इन मुद्दों पर चर्चा करने से भागने की कोशिश करता है।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि सदन चर्चा का मंच बनना चाहिए। साथ ही आरोप लगाया कि विपक्ष सदन की कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करता है।

सदन के नेता योगी ने बैठक में नेताओं से आग्रह किया कि वे सुनिश्चित करें कि सदन के कामकाज में कोई बाधा न आए और वे जनहित से जुड़े हर मुद्दे को उठाएं।

हालात का जायजा लेने पंजाब-हिमाचल दौरे पर जाएंगे PM Modi

Donald Trump के टैरिफ पर PM Modi ने कसा तंज

PM Modi ने शहबाज शरीफ की मौजूदगी में SCO में उठाया पहलगाम हमले का मुद्दा

Webstories.prabhasakshi.com Home