यौन शक्ति और इच्छा को बढ़ाने में मदद करती है ये जड़ी-बूटी, कीमत 20 लाख के करीब

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ वाली रेंज के ऊंचे बर्फीले पहाड़ों में एक खास जड़ी-बूटी पाई जाती है

इस जड़ी-बूटी का नाम 'कीड़ा जड़ी' है, इसके अलावा इसे यारशागुंबा और हिमालयी विग्रह भी कहा जाता है

यह एक तरह का जंगली मशरूम होता है, जो हैपिलस फैब्रिकस कीड़े के मरने पर उसके ऊपर उगता है

इस जड़ी-बूटी में तनाव कम करने वाले गुण भी पाए जाते हैं और ये डायबिटीज का खतरा भी कम करती है

यारशागुंबा के इस्तेमाल से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और ऑर्गेनिक फंक्शन में सुधार होता है

एक कप दूध के साथ इस जड़ी-बूटी का सेवन करने से यौन शक्ति और इच्छा बढ़ती है

यारशागुंबा के इस्तेमाल से ब्रेन पावर बढ़ती है और याददाश्त मजबूत होती है

बता दें, कुछ समय पहले तक इस जड़ी-बूटी के 10 ग्राम की कीमत 5-6 लाख हुआ करती थी

लेकिन वर्तमान समय में डिमांड बढ़ने की वजह से इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपए तक जा पहुंची है

वजन कम करने में मदद करते हैं मटर, जानें कैसे?

फैट बर्नर के रूप में काम करती हैं किचन में रखीं ये चीजें

इन Vitamins और Minerals सप्लीमेंट्स का नहीं करना चाहिए एक साथ सेवन

Webstories.prabhasakshi.com Home