Yami Gautam और Aditya Dhar ने अपने बेटे का नाम रखा Vedavid, जानें इसका मतलब

यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने बच्चे के नाम का खुलासा करते हुए उसके आगमन की घोषणा की

दोनों ने सोशल मीडिया पर नोट लिखकर खुलासा किया कि उनके बेटे का जन्म 'अक्षय तृतीया' पर हुआ था, जो कि 10 मई को थी

यामी गौतम और आदित्य धर ने अपने बेटे का नाम 'वेदविद' रखा है, जिसका अर्थ हम आपको बताने जा रहे हैं

शिव पुराण के अनुसार, 'वेदविद्' का अर्थ है, 'कोई व्यक्ति जो वेदों में पारंगत हो'

विद का अर्थ है 'ज्ञान', इसे भगवान विष्णु का एक नाम भी माना जाता है

यामी और आदित्य भगवान शिव और देवी दुर्गा के कट्टर अनुयायी हैं और उनका यह पक्ष उनके बेटे के नाम में भी झलकता है

अभिनेत्री यामी गौतम और फिल्म निर्माता आदित्य धर ने जून 2021 में शादी की थी

Babydoll Archi कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

MMS लीक ने बर्बाद किया करियर, कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Priyanka Pandit

टॉप के ऊपर ब्रा पहनने पर ट्रोल हुई Neha Kakkar

Webstories.prabhasakshi.com Home