John Cena Net Worth: रोहित शर्मा से 3 गुना ज्यादा है WWE सुपरस्टार की नेटवर्थ
जॉन सीना को अब तक के सबसे लोकप्रिय WWE स्टार हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत करके सबकुछ हासिल किया है।
आज के समय में जॉन सीना के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं, साथ ही कई के लिए तो वो प्रेरणा भी हैं।
जॉन सीना ने 16 WWE वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। 2010 के दशक में उन्होंने हॉलीवुड का भी रुख किया था।
इस दौरान उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया है। सीना अपने जीवन में सबसे ज्यादा कमाई फाइट के जरिए करते हैं।
इसके अलावा वो कई ब्रांड के लिए भी प्रचार करते हैं। इससे उनकी कमाई होती है।
मौजूदा समय में जॉन सीना की नेटवर्थ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से 3 गुनी ज्यादा है।
रोहित शर्मा की नेटवर्थ कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 214 करोड़ रुपये है तो वहीं जॉन सीना की नेटवर्थ 671 करोड़ रुपये से भी ज्यादा यानी लगभग 672 करोड़ रुपये है।
सीना की मुख्य कमाई का जरिया हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स, WWE और ब्रांड एंडोर्समेंट है।
सीना अपने पार्ट-टाइम शेड्यूल के बावजूद वे WWE से सालाना लगभग 10$ मिलियन डॉलर यानी लगभग 84 करोड़ रुपये वेतन के रूप में कमाते हैं।