मेक्सिको में मिला दुनिया का सबसे गहरा ब्लू होल

मेक्सिको की चेतुमल खाड़ी में दुनिया का सबसे गहरा ब्लू होल मिला है

इसकी गहराई दिसंबर में गोताखोरी अभियान के दौरान नापी गई है

इसकी गहराई सतह से 1,380 फीट (420 मीटर) है, जो शिकागो के प्रतिष्ठित ट्रम्प टॉवर के समान है

ब्लू होल में कई अनदेखे समुद्री जीवों के होने की संभावना भी है

वैज्ञानिकों ने इस खाई को भूवैज्ञानिक चमत्कार बताया

इस ब्लू होल में ऊर्ध्वाधर गुफाएं है, जो काफी विशाल हो सकती है

ऐसे होल का मिलना उपलब्धि है, जिसमें नीचे ऑक्सीजन की कमी और नुकसानदायक हाइड्रोजन सल्फाइड गैस होती है

Donald Trump ने एलन मस्क को धमकी क्यों दी?

पीएम मोदी और कनाडाई समकक्ष की मुलाकात में हुई ये चर्चा

ईरान ने अमेरिकी दूतावास पर ही दनादन दागी कई मिसाइलें

Webstories.prabhasakshi.com Home