ब्लू ओरिजन के इस मिशन में महिलाओं ने की स्पेस की सैर
अमेरिका के अरबपति जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन का एक अंतरिक्ष मिशन खूब चर्चा में है
ब्लू ओरिजिन के स्पेस मिशन ने अपनी पहली ऑल फीमेल स्पेसफ्लाइट को लॉन्च किया
इस मिशन में हॉलीवुड सिंगर केटी पेरी समेत अन्य 5 महिलाओं ने अंतरिक्ष की यात्रा की
ये 1963 में सोवियत कॉस्मोनॉट वैलेंटिना तेरेश्कोवा की सोलो स्पेसफ्लाइट के बाद पहला ऑल फीमेल मिशन बना
मिशन में शामिल सभी महिलाएं अपनी अपनी फील्ड में बड़ा नाम हैं
इस मिशन पर केटी पेरी के साथ अरबपति बिजनेस जेफ बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज़...
...पत्रकार गेल किंग, नासा की पूर्व साइंटिस्ट आयशा बोवे, साइंटिस्ट अमांडा गुयेनऔर फिल्ममेकर केरिएन फ्लिन भी स्पेस में गई थीं