भारत के इन राज्यों में महिलाएं पीती हैं सबसे ज्यादा शराब
क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जहां महिलाएं पुरुषों से ज़्यादा शराब पीती हैं?
इससे जुड़े आंकड़े 2019-2021 के राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (NFHS-5) में साझा किए गए हैं
अरुणाचल प्रदेश में 24.2% महिलाएं शराब पीती हैं, यहां मेहमानों को अपोंग (चावल की बीयर) परोसी जाती है
सिक्किम छांग (बाजरे की बीयर) के लिए जाना जाता है, यहां 16.2% महिलाएं शराब पीती हैं
असम की 7.3% महिलाएं शराब पीती हैं, यहां आदिवासी समुदायों में शराब बनाने और पीने की परंपरा है
तेलंगाना की 6.7% महिलाएं शराब पीती हैं, ग्रामीण इलाकों में खपत दर ज़्यादा है, जहां व्हिस्की और बीयर लोकप्रिय विकल्प हैं
झारखंड की 6.1% महिलाएं शराब पीती हैं, एक रिपोर्ट के अनुसार, हाशिए पर पड़े आदिवासी इलाकों में सीमित अवसरों के कारण लोग शराब की लत में पड़ जाते हैं
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की 5% महिलाएं शराब पीती हैं, इन द्वीपों में हंडिया, टोडी और जंगली जैसे कई स्थानीय पेय पदार्थ हैं
छत्तीसगढ़ की 4.9% महिलाएं शराब पीती हैं, व्हिस्की और वोदका आम विकल्प हैं