Bad Boy, पैसे वाले और लंबे-चौड़े दिखावे से इंप्रेस नहीं होती औरतें
वक्त के साथ जैसे प्यार के मायने बदले हैं, वैसे ही औरतों की पसंद भी काफी बदल चुकी है
अब सिर्फ पैसेवाले या 'बुरे लडके' उनकी पहली पसंद नहीं हैं, तो फिर सवाल उठता है, आज की औरत आखिर किसकी तरफ खिंचती है?
हाल ही में डेटिंग ऐप QuackQuack ने एक दिलचस्प सर्वे किया, जिसके नतीजे चौंकाने वाले थे
25-35 उम्र की 6 में से 4 महिलाओं का कहना है कि ये 'Bad Boy' वाली सोच सिर्फ किशोर उम्र के लिए ठीक है
सर्वे में 49% महिलाओं ने कहा कि रिलेशनशिप में 'लुक्स' का ज्यादा रोल नहीं है
बल्कि वो लोग ज्यादा इम्प्रेस करते हैं जिनमें दयालुता, भावनात्मक समझ और अच्छा व्यक्तित्व होता है
महिलाएं अब अमीर लडकों की बजाय उन लोगों की तरफ आकर्षित होती हैं जो मेहनती, महत्वाकांक्षी और जमीन से जुडे हुए हों
4 में से 3 महिलाओं ने साफ कहा, हम उस इंसान को पसंद करती हैं जो खुद का भविष्य बना रहा हो, न कि दिखावे वाला रईस
30 की उम्र पार कर चुकी 41% महिलाओं ने कहा कि वे ऐसे पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं जो समय पर जवाब दें और दिलचस्पी दिखाएं