महिलाएं बन रही हैं TB की मरीज, तनाव और अनहेल्दी डाइट है वजह
करियर और घरेलू जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने की जद्दोजहद में महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना भूल जाती हैं
ऐसे में ऑफिस और घर का तनाव और अनहेल्दी डाइट की वजह से महिलाएं टीबी की बीमारी की चपेट में आ रही है
वर्ल्ड टीबी डे के अवसर पर, लंग्स एक्सपर्ट ने एक चौंकाने वाली रिपोर्ट पेश की है
रिपोर्ट के अनुसार, मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाली महिलाएं काम के तनाव और अनहेल्दी डाइट के कारण तेजी से TB की चपेट में आ रही हैं
विशेषज्ञों का कहना है कि महिलाएं अपनी सेहत की तुलना में काम या परिवार को प्रायोरिटी देती हैं, इससे डायग्नोस और इलाज में देरी होती है
टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो संक्रमित लोगों के खांसने, छींकने या थूकने से फैलती है
यह आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करती है, लेकिन यह शरीर के किसी भी हिस्से में फैल सकती है
इस बीमारी का इलाज तो है बशर्ते लोग नियमित रूप से दवा लें