पेरिस ओलंपिक 2024 ग्रीन गेम्स होने का वादा पूर कर सकेंगे या नहीं
पेरिस ओलंपिक 2024 का लक्ष्य अब तक का सबसे हरित संस्करण बनना है
ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति ने अधिक ग्रीनहाउस गैसों को हटाकर कार्बन तटस्थता की आकांक्षा की थी
पेरिल ओलंपिक के लिए अधिकतम 1.58 Mt CO2 eq. कार्बन बजट तय किया गया था
इससे पहले कोरोना काल के दौरान हुए टोक्यो ओलंपिक में 2 Mt CO₂ eq. कार्बन पैदा हुआ था
ऐसे आयोजन में प्रतिभागियों का परिवहन, भवनों और बुनियादी ढांचे के निर्माण से उत्सर्जन होता है
हवाई यात्रा, संभावित रेल हड़ताल, मेट्रो संचालन में देरी के कारण उत्सर्जन बढ़ सकता है
ओलंपिक समिति के अनुसार कार्बन फुटप्रिंट खेलों के बाद ऑटम में प्रकाशित होगा