March 2025 में Saturn के छल्ले हो जाएंगे गायब, क्यों?

मार्च 2025 में थोड़े समय के लिए शनि के छल्ले “गायब” हो जाएंगे, लेकिन क्यों?

शनि 26.73 डिग्री के कोण पर झुका हुआ है और सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में लगभग 29.4 पृथ्वी वर्ष लेता है

शनि वर्ष के आधे हिस्से सूर्य की ओर झुका रहता है और दूसरे आधे हिस्से के लिए यह सूर्य से दूर झुका रहता है

शनि के छल्ले भी उसी कोण पर झुके हुए हैं और हर 13 से 15 साल में इनके किनारे सीधे पृथ्वी के साथ संरेखित होते हैं

मार्च 2025 में भी ऐसा ही कुछ होने वाला है, जब पृथ्वी से सिर्फ शनि के छल्लो के केवल किनारे दिखाई देंगे

हालांकि, जैसे-जैसे शनि सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाता रहेगा, वैसे-वैसे ये फिर से दिखाई देने शुरू हो जाएंगे

जानकारी के लिए बता दें, ऐसी घटना आखिरी बार 2009 में घटित हुई थी

Tech Tips: कैमरे से बेहतरीन फोटो खींचने के सीक्रेट टिप्स

Earth के सबसे तेज जानवर कौन है? क्या यह चीता है?

CCTV कैमरा खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

Webstories.prabhasakshi.com Home