Raksha Bandhan 2025: इस साल राखी का त्यौहार क्यों है भाग्यशाली?
इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा
रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधने का शुभ समय सुबह 05:21 बजे से दोपहर 01:24 बजे तक है
दोपहर 1:24 के बाद भाद्रपद माह प्रारंभ होता है, जो रक्षाबंधन के लिए कम शुभ माना जाता है
9 अगस्त 2025 को सौभाग्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग एक साथ श्रवण नक्षत्र के दौरान बन रहे हैं, ऐसा योग करीब 95 साल में एक बार ही बनता है
सौभाग्य योग: समृद्धि, सौभाग्य और स्वास्थ्य बढ़ाने वाला योग है, परिवार और रिश्तों में ये अतिरिक्त सकारात्मक ऊर्जा लाता है
सर्वार्थ सिद्धि योग: सभी धर्मार्थ इच्छाओं को पूर्ण करने वाला अति-महत्वपूर्ण योग है, यह समय कोई भी नया कार्य शुरू करने के लिए सर्वोत्तम माना जाता है, क्योंकि इस दौरान रास्ते से सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं
श्रवण नक्षत्र: रिश्तों को मजबूत करने, आस्था गहरा करने और आध्यात्मिक शक्ति बढ़ाने वाला शुभ नक्षत्र है