हर साल 22 जुलाई को नेशनल मैंगो डे मनाया जाता है, 2005 में पहली बार इस दिन का आयोजन किया गया था
इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को आम के महत्व और खूबसूरती के प्रति जागरूक करता है
आम को फलों का राजा भी कहा जाता है और यह अपने स्वाद, पोषण और गंध के लिए दुनियाभर में मशहूर है
आम में विटामिन A, विटामिन C, और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जोकि हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं
बता दें कि विश्व में लंगडा, बागदासरी, दशहरी, अल्फांसो और केसर आदि कई प्रकार के आम पाए जाते हैं, जिनकी अपनी विशेषताएं हैं
आम का उपयोग शेक, चटनी, आमरस, आचार, जूस और स्वादिष्ट आइसक्रीम के तौर पर भी किया जाता है
नेशनल मैंगो डे के मौके पर लोग आम से बने विभिन्न पकवानों का आनंद लेने और आम खाने आदि में अपना समय बिताते हैं