National Mango Day 2024 । क्यों मनाया जाता है मैंगो डे, जानें इसका महत्व

हर साल 22 जुलाई को नेशनल मैंगो डे मनाया जाता है, 2005 में पहली बार इस दिन का आयोजन किया गया था

इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को आम के महत्व और खूबसूरती के प्रति जागरूक करता है

आम को फलों का राजा भी कहा जाता है और यह अपने स्वाद, पोषण और गंध के लिए दुनियाभर में मशहूर है

आम में विटामिन A, विटामिन C, और फाइबर जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जोकि हमारे शरीर के लिए जरूरी होते हैं

बता दें कि विश्व में लंगडा, बागदासरी, दशहरी, अल्फांसो और केसर आदि कई प्रकार के आम पाए जाते हैं, जिनकी अपनी विशेषताएं हैं

आम का उपयोग शेक, चटनी, आमरस, आचार, जूस और स्वादिष्ट आइसक्रीम के तौर पर भी किया जाता है

नेशनल मैंगो डे के मौके पर लोग आम से बने विभिन्न पकवानों का आनंद लेने और आम खाने आदि में अपना समय बिताते हैं

प्यार में हैं Ananya Panday, बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने I Love You कहकर किया प्यार का इजहार

पुरुषों के लिए कैसे फायदेमंद होता है मखाना?

Choti Diwali: नरक चतुर्दशी पर माता लक्ष्मी को अर्पित करें ये चीजें

Webstories.prabhasakshi.com Home