America में सितंबर में क्यों मनाया जाता है Labor Day?

अमेरिका और कनाडा जैसे कुछ देश सितंबर के पहले सोमवार को श्रम दिवस मनाते हैं, इसके पीछे एक रोचक इतिहास है

अमेरिका में श्रम दिवस की शुरुआत 19वीं सदी के अंत में हुई, जब औद्योगिक क्रांति के दौरान श्रमिकों को कठिन परिस्थितियों में काम करना पड़ता था

वे लंबे समय तक (12-16 घंटे) काम करते थे और उन्हें कम वेतन मिलता था

5 सितंबर 1882 को न्यूयॉर्क शहर में सेंट्रल लेबर यूनियन ने एक परेड और पिकनिक का आयोजन किया

जिसे अमेरिका में पहला श्रम दिवस समारोह माना जाता है

1 मई 1886 को शिकागो में 'आठ घंटे के कार्य दिवस' की मांग को लेकर एक बड़ी हड़ताल और प्रदर्शन हुआ

इस दौरान हुई हिंसक झड़प (जिसे हेमार्केट अफेयर के नाम से जाना जाता है) ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रमिक आंदोलनों को प्रेरित किया

हेमार्केट घटना के कारण, 1 मई की तारीख को समाजवाद और अराजकतावाद से जोड़ा जाने लगा

अमेरिकी सरकार इस राजनीतिक रूप से संवेदनशील तारीख से दूर रहना चाहती थी

1894 में, राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड ने 'पुलमैन स्ट्राइक' के बाद श्रमिकों को शांत करने के प्रयास में...

...सितंबर के पहले सोमवार को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में श्रम दिवस घोषित कर दिया

इसलिए, 1 मई को हेमार्केट घटना के सम्मान में 'मई दिवस' के रूप में मनाया जाता है

जबकि अमेरिका में मजदूर दिवस को इससे अलग रखते हुए सितंबर के पहले सोमवार को मनाया जाता है

विकास और कनेक्टिविटी की राह पर भारत-मंगोलिया

चीन पर Donald Trump ने दिया हिला देने वाला बयान

Trump का सपना चकनाचूर, Maria Corina Machado को नोबेल शांति 2025 पुरस्कार

Webstories.prabhasakshi.com Home