गधा बनाम हाथी क्यों कहलाता है अमेरिका का चुनाव

अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता कमला हैरिस के बीच है

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी का प्रतीक हाथी और डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतीक गधा माना जाता है, जो महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है

मशहूर कार्टूनिस्ट थॉमस नास्ट ने हार्पर्स वीकली पत्रिका में रिपब्लिकन वोट के तौर पर हाथी बनाया था, तभी ये पार्टी का प्रतीक बना

हाथी को प्रतीक बनाने के पीछे कारण है कि ये मजबूत, स्थिर और गौरवशाली जानवर है जो पार्टी नीतियों का प्रतीक है

वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रतीक गधा है, जिसका उपयोग 1828 में विरोधियों ने अपमान के तौर पर किया था

डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार एंड्रयू जैक्सन को विरोधियों ने गधा कहकर अपमानित किया था इसके बाद पार्टी ने गधा प्रतीक बनाया

1870 के दौरान पार्टी ने अपने कार्टूनों ने गधे का उपयोग शुरु किया था, जिसके बाद ये पार्टी के प्रतीक के तौर पर जुड़ा

भारत के दोस्त South Africa ने निकाल दी Donald Trump की हेकड़ी

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Donald Trump के करीबी Charlie Kirk की सरेआम हत्या से हिला अमेरिका

Webstories.prabhasakshi.com Home