Priyanka Chopra को क्यों याद आए Tom Cruise और Akshay Kumar?

प्रियंका चोपड़ा की नयी फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टोन' का बीती रात लंदन में प्रीमियर किया गया

इस फिल्म में अभिनेत्री एक जासूस की भूमिका में है और जबरदस्त स्टंट करती नजर आ रही हैं

हालांकि, जब अभिनेत्री से पूछा गया कि क्या कोई ऐसा स्टंट है जिसे वह आजमाना चाहती हैं?

इसपर प्रियंका ने जवाब दिया कि मुझे टॉम क्रूज और अक्षय कुमार जो करते हैं, वह बहुत पसंद है और वे इसमें बहुत अच्छे हैं...

...लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं उड़ान भर रहे विमान से उतरने या उस तरह की चीजें करने की हिम्मत रख पाऊंगी

हेड्स ऑफ स्टोन 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर दुनियाभर में रिलीज होगी

इस फिल्म में प्रियंका के साथ जॉन सीना और इदरीस एल्बा भी नजर आने वाले हैं

Trolling पर Avneet Kaur ने कहा, मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती

भारतीय दुल्हन से उसके शादी वाले दिन मिलने पहुंचे Justin Bieber

अभिनेता Vishal ने Sai Dhanshika से की सगाई

Webstories.prabhasakshi.com Home