आखिर किस वजह से Airbnb ने बदली Indoor Camera Policy?
अमेरिका स्थित ऑनलाइन रेंटल प्लेटफॉर्म Airbnb ने अपनी इनडोर कैमरा पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है
Airbnb ने अपने किराए के घरों के अंदर इनडोर कैमरों के उपयोग पर विश्वव्यापी प्रतिबंध लगा दिया है
30 अप्रैल के बाद संपत्तियों के मालिक घरों में इनडोर सुरक्षा कैमरों का उपयोग नहीं कर पाएंगे
ग्राहकों द्वारा सोशल मीडिया पर Airbnb घरों में छिपे हुए कैमरे पाए जाने की शिकायत करने के बाद कंपनी ने ये प्रतिबंध लगाया है
हालाँकि, Airbnb ने कैमरा लगाने को लेकर सम्पत्तियों के मालिकों के आगे एक शर्त रखी है
मालिक अगर अपनी सम्पत्तियों पर कैमरा लगा रहे हैं तो उन्हें कैमरों के ठिकानों का खुलासा करना पड़ेगा
Airbnb ग्राहकों की गोपनीयता को प्राथमिकता देने के लिए अपनी 'इनडोर कैमरा पॉलिसी' को सरल बना रही है