मैनचेस्टर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज, देखें लिस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 

वहीं अभी तक दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतर्गत 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें भारत फिलहाल, 1-2 से पीछे है। 

वहीं मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान भारतीय टीम के लिए अभी तक बहुत अच्छा नहीं रहा है। 

ऐसे में इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में आपको बताते हैं। 

सुनील गावस्कर

भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर मैनचेस्टर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। 

गावस्कर ने मैनचेस्टर में 5 पारियों में 1 शतक की बदौलत 242 से ज्यादा रन बनाए हैं। 

वहीं बता दें कि, इस मैदान पर अब तक सिर्फ 8 भारतीय बल्लेबाज ही शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। 

भारत के लिए आखिरी शतक भी 35 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने इस मैदान पर लगाया था। 1990 में टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मैदान में शतक ठोका था। 

Asia Cup 2025 में टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए इन खिलाड़ियों के बीच घमासान

Asia Cup इतिहास के ये अटूट रिकॉर्ड जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया

Hockey Asia Cup 2025: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है खिताब, जानें भारत का हाल

Webstories.prabhasakshi.com Home