जानें कौन हैं मिथुन मन्हास? जो बनेंगे BCCI के नए अध्यक्ष

मिथुन मन्हास भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। 28 सितंबर को होने वाली बैठक में उनका चुना जाना तय है। 

मिथुन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी की जगह लेंगे। 70 साल की उम्र पूरी होने के बाद बिन्नी ने पद छोड़ दिया था। 

45 वर्षीय मिथुन ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। हालांकि, उन्हें कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला। 

12 अक्तूबर 1979 को जम्मू में जन्में मिथुन मन्हास ने सालों तक दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। 1998-2015 तक उन्होंने दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया। 2015-17 के दौरान वो जम्मू-कश्मीर के लिए भी खेले। 

मिथुन ने 157 फर्स्ट क्लास, 130 लिस्ट ए और 91 टी20 मुकाबले खेले। फर्स्ट क्लास मैचों में मन्हास ने 4.82 की औसत से 9714 रन बनाए। 

वहीं लिस्ट-ए क्रिकेट में मन्हास के नाम पर 45.84 की औसत से 4126 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 26 अर्धशतक निकले। 

मन्हास ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेला। उन्होंने 55 आईपीएल मैचों में 514 रन बनाए। 

इसके अलावा उन्होंने मन्हास ने आईपीएल टीम पंजाब किंग्स में बतौर असिस्टेंट कोचिंग भी की। 

मिथुन 2019 के आईपीएल सीजन के लिए आरसीबी के असिस्टेंट कोच बने। 2022 में मन्हास को जीटी का सहायक कोच भी बनाया गया। 

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के जिम्मेदार ये खिलाड़ी

सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home