पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को अभी तक 5 मेडल मिल चुके हैं। इसमें भारत ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं।
वहीं भारत को सिल्वर मेडल दिलाने का श्रेय भारतीय पैरा शूटर मनीष नरवाल को जाता है। जिन्होंने 10मीटर एयर पिस्टल SH1 इवेंट में ये कारनामा किया।
टोक्यो में पी4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद ये मनीष का दूसरा पैरालंपिक पदक है।
फाइनल में नरवाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वे पहले दो शॉट के बाद क्रमश: छठे और पांचवें नंबर पर रहे। लेकिन एलिमिनेशन शुरू होने के बाद वे लगातार मेडल की रेस में बने रहे।
बता दें कि, मनीष नरवाल इंटरनेशनल निशानेबाज शिव नरवाल के बड़े भाई हैं। उन्होंने अपने भाई के साथ भी शूटिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।
मनीष हरियाणा के बल्लभगढ़ के रहने वाले हैं। उन्हें दाहिने हाथ में जन्मजात विकलांगता है, जिसने उनके अपने आदर्श लियोनेस मेसी की तरह फुटबॉल खिलाड़ी बनने के सपने को तोड़ दिया।
एक दोस्त के सुझाव पर मनीष के पिता ने उन्हें टेनएक्स शूटिंग एकेडमी ले गए और 16 वर्ष की उम्र में निशानेबाजी की शुरुआत की।
मनीष ने एशियाई खेलों में मेडल जीता और तीन साल में वह रिकॉर्ड स्कोर के साथ पैरालंपिक चैंपियन बन गए।