जो बाइडन के बयान के बाद व्हाइट हाउस को करना पड़ा बचाव

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत विरोधी बयान दिया है, जिसके बाद वो चर्चा में आ गए है

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत को जेनोफोबिक देश बताया है

जेनोफोबिया से ग्रसित उन्हें कहा जाता है जो अजनबियों से डरते हैं या बाहरी अपचरित व्यक्तियों से नफरत करते हैं

जो बाइडन ने भारत को ऐसा देश कहा जो दूसरे देशों से नफरत करता है

इस मामले पर व्हाइट हाउस को बयान जारी करना पड़ा है

व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने एक व्यापक बिंदु पर टिप्पणी की थी

बाइडन ने देश में अप्रवासियों का होना कितना जरूरी है और कैसे इनके कारण देश मजबूत बनता है पर विचार रखे थे

प्रधानमंत्री Narendra Modi की जापान यात्रा, टोक्यो में क्या हो रहा है?

स्ट्रीमर Jean Pormanove की मौत ने सबको चौंकाया

नफरत या प्यार, Donald Trump के बारे में क्या है Sunny Leone की राय?

Webstories.prabhasakshi.com Home