हेल्थ के लिए Dry या Fresh कौन-सा Coconut फायदेमंद?

आयुर्वेद में ताजा नारियल को मधुर, शीतल, फैट्स, वातपित्त को कम करने वाला और कब्ज को दूर करने में कारगर बताया गया है

फ्रेश नारियल की तासीर ठंडी होती है और इसका प्रयोग ताजगी और शीतला के लिए किया जाता है

ताजे नारियल में कई पोषक तत्व पाए जाते है, जो शरीर को एनर्जी देता है और इसके साथ ही इम्यूनिटी को मजबूत करता है

नारियल में पाए जाने वाला हेल्दी फैट्स हार्ट को स्वस्थ रखने में मदद करता हैं और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है

सूखें नारियल की तासीर गर्म होती है और इसका इस्तेमाल शरीर को गर्मी प्रदान करने के लिए होता है

सूखे नारियल में सबेस ज्यादा कैल्शियम और मैग्नीशियम सबसे ज्यादा होता है, जो हड्डियों को मजबूत रखता है

सूखा नारियल एनर्जी के लिए सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है क्योंकि यह थकान दूर करता है

सूखा नारियल स्किन को पोषण देता है और बालों को भी मजबूत करता है

ड्राई कोकोनट शरीर में इम्यूनिटी को मजबूत करने में सहायक होता है और बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है

इन Vitamins और Minerals सप्लीमेंट्स का नहीं करना चाहिए एक साथ सेवन

डाइट में शामिल करें ये Biotin से भरपूर फूड्स, त्वचा और बाल हो जाएंगे स्वस्थ

सेहतमंद रहना है तो आज से ही बंद कर दें Packaged Juices का सेवन

Webstories.prabhasakshi.com Home