Ashish Chanchlani के भाई को किस 'नकचढ़ी' बॉलीवुड अभिनेत्री ने डांटा?

आशीष चंचलानी ने हाल ही में एक बॉलीवुड अभिनेत्री के बारे में कुछ गरमागरम बातें कीं

आशीष ने अभिनेता का नाम बताए बिना बताया कि जैसी वो कैमरा के सामने दिखती है वैसी वह नहीं है

आशीष ने बताया कि एक प्रचार के दौरान उनका भाई उनके बीटीएस वीडियो शूट कर रहा था

इस दौरान उस बॉलीवुड अभिनेत्री ने आशीष के भाई को डांटा और वीडियो करने से रोक दिया

आशीष ने कहा कि इस अभिनेत्री ने अपनी पीआर टीम द्वारा चित्रित की गई विनम्र छवि से बिलकुल अलग व्यवहार किया

आशीष ने अभिनेत्री का नाम नहीं लिया, लेकिन इंटरनेट पूरी तरह से FBI मोड में है और अनुमान लगने शुरू हो गए हैं

अबतक लोगों ने कियारा आडवाणी, सारा अली खान, जान्हवी कपूर का नाम लिया है

शादी के बाद अपना पहला वैलेंटाइन डे मनाएंगे ये बॉलीवुड कपल

Sanam Teri Kasam की पाकिस्तानी अभिनेत्री Mawra की शादी की तस्वीरें वायरल

Alia Bhatt ने एक विज्ञापन शूट में दिखाई अपनी खूबसूरती

Webstories.prabhasakshi.com Home