आशीष चंचलानी ने हाल ही में एक बॉलीवुड अभिनेत्री के बारे में कुछ गरमागरम बातें कीं
आशीष ने अभिनेता का नाम बताए बिना बताया कि जैसी वो कैमरा के सामने दिखती है वैसी वह नहीं है
आशीष ने बताया कि एक प्रचार के दौरान उनका भाई उनके बीटीएस वीडियो शूट कर रहा था
इस दौरान उस बॉलीवुड अभिनेत्री ने आशीष के भाई को डांटा और वीडियो करने से रोक दिया
आशीष ने कहा कि इस अभिनेत्री ने अपनी पीआर टीम द्वारा चित्रित की गई विनम्र छवि से बिलकुल अलग व्यवहार किया
आशीष ने अभिनेत्री का नाम नहीं लिया, लेकिन इंटरनेट पूरी तरह से FBI मोड में है और अनुमान लगने शुरू हो गए हैं
अबतक लोगों ने कियारा आडवाणी, सारा अली खान, जान्हवी कपूर का नाम लिया है