भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में 2007 के बाद अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता है।
खिताब जीतने के बाद ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है।
वहीं अब नई टीम इंडिया अगला टी20 वर्ल्ड कप इन तीन दिग्गजों के बिना खेलेगी।
आईसीसी के तय शेड्यलू के मुताबिक अगला टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका के हाथों में होगी।
अगला टी20 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट भी 2024 की तरह ही होगा। इसका मतलब ये है कि इसमें 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी।
आपको बता दें कि हाल में देखा गया टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला गया था।
जहां फाइनल में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ था। अफ्रीकी टीम पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।