जब ब्रेकअप के बाद Ananya Panday ने जला दी थीं Ex की तस्वीरें

अभिनेत्री अनन्या पांडे इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कंट्रोल' के प्रचार में लगी हुई हैं

गलाटा इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि ब्रेकअप के बाद, उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी की तस्वीरें जला दी थीं

दरअसल, अनन्या से पूछा गया था कि वह ब्रेकअप से कैसे निपटती हैं

इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, 'बस इससे निपटो, कुछ भी स्थायी नहीं है, आप इसे समझ लेंगे, यह बेहतर हो जाएगा और यह जानना ही काफी है'

फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवाने ने इसी सवाल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसका एकमात्र समाधान इसका सामना करना है

उन्होंने अनन्या पांडे की ओर देखते हुए कहा, 'या तो किसी से बात करके या तस्वीरें जलाकर'

अभिनेत्री ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं अब ऐसा नहीं करती, लेकिन मैंने ऐसा किया है....

....ऐसा नहीं है कि मैं पृथ्वी पर अकेली व्यक्ति हूँ जिसने ऐसा किया है, बहुत से लोगों ने किया है....

....यह अपनी हताशा को दूर करने का एक अच्छा तरीका है'

2024 Recap । इस साल इन सितारों के टूटे रिश्तों ने खूब बटोरी सुर्खियां

Raha ने प्यार से दी Christmas की बधाई, फोटोग्राफरों को पसंद आई

Sonu Sood की फिल्म Fateh का फुल-ऑन एक्शन वाला ट्रेलर रिलीज

Webstories.prabhasakshi.com Home