Whatsapp यूजर्स को मिली Meta AI की सुविधा

मेटा ने अपने AI असिस्टेंट यानी Meta-AI को पिछले महीने लॉन्च किया था

लॉन्च होने के बाद से ही इसने भारत में तहलका मचा दिया है

अब ये सभी मेटा प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट हो गया है, जिसमें Whatsapp भी शामिल है

इसकी मदद से आप रेसिपी बनाने से लेकर AI जनरेटेड इमेज बनाने तक कई काम बस कुछ मिनट में कर सकते हैं

मेटा AI का इस्तेमाल टेक्स्ट जनरेशन, किसी भी टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने, कंटेंट को समराइज करने....

....कस्टाइमज उत्तर देने और किसी भी चीज के लिए सजेशन देने में होता है

इसके अलावा आप AI की मदद से आप चैट या कॉन्वर्सेशन कर सकते हैं

प्लेटफॉर्म मेटा AI अनुभव को बढ़ाने और इसे और ज्यादा पर्सनल बनाने के लिए कई नई सुविधाओं पर काम कर रहा है

क्या है इंसानों द्वारा बारिश कराने की अनोखी तकनीक Cloud Seeding, कैसे करती है काम?

AI Chatbots से रहें सावधान, भूलकर भी न करें ये गलतियां

Google Chrome यूजर्स के लिए CERT-In का अलर्ट, बड़ा डेटा लीक खतरा, तुरंत करें अपडेट!

Webstories.prabhasakshi.com Home