Whatsapp यूजर्स को मिली Meta AI की सुविधा

मेटा ने अपने AI असिस्टेंट यानी Meta-AI को पिछले महीने लॉन्च किया था

लॉन्च होने के बाद से ही इसने भारत में तहलका मचा दिया है

अब ये सभी मेटा प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेट हो गया है, जिसमें Whatsapp भी शामिल है

इसकी मदद से आप रेसिपी बनाने से लेकर AI जनरेटेड इमेज बनाने तक कई काम बस कुछ मिनट में कर सकते हैं

मेटा AI का इस्तेमाल टेक्स्ट जनरेशन, किसी भी टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने, कंटेंट को समराइज करने....

....कस्टाइमज उत्तर देने और किसी भी चीज के लिए सजेशन देने में होता है

इसके अलावा आप AI की मदद से आप चैट या कॉन्वर्सेशन कर सकते हैं

प्लेटफॉर्म मेटा AI अनुभव को बढ़ाने और इसे और ज्यादा पर्सनल बनाने के लिए कई नई सुविधाओं पर काम कर रहा है

Grok से मुफ्त में बनाएं ChatGPT जैसी GHIBLI स्टाइल इमेज

CHATGPT से GHIBLI स्टाइल में अपनी तस्वीरें बनाना सीखें

इन सीक्रेट्स तरकीबों से YouTube पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home