अगर बाल और नाखून न काटे जाएं तो क्या होगा?

सावन के महीने में बाल और नाखून काटना वर्जित है, इसके पीछे कई धार्मिक और वैज्ञानिक कारण हैं

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप कुछ समय तक अपने बाल और नाखून नहीं कटवाते तो क्या होगा?

अगर आप बाल कटवाना छोड़ देते हैं तो यह बढ़ना भी बंद कर देते हैं और दोमुंहे होकर खराब हो जाते हैं

बालों का एक विकास चक्र होता है, जिसमें तीन चरण होते हैं एनाजेन, कैटाजेन, टेलोजेन

एनाजेन, जो आमतौर पर 2-8 साल तक रहता है, के अंत तक पहुंचने पर बाल बढ़ना बंद हो जाते हैं और फिर झड़ने लगते है

बालों के विपरीत, हाथ और पैर के नाखून लगातार बढ़ते रहते हैं और फिर मुड़ जाते हैं

पैर के नाखूनों की तुलना में हाथ के नाखून तेजी से बढ़ते है, हर महीने हाथ के नाखून लगभग 3 मिलीमीटर और पैर के नाखून 1 मिलीमीटर बढ़ते हैं

लंबे नाखून बैक्टीरिया जमा होने के लिए एक आदर्श स्थान माने जाते हैं, इसके कारण कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं

World Sandwich Day । दुनिया के 8 सबसे बेहतरीन सैंडविच जो आपको जरूर चखने चाहिए

घर पर आसानी से बनाएं मलाईदार अफगानी चिकन समोसा

आलू से लेकर चीज-गार्लिक तक, मिनटों में बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक

Webstories.prabhasakshi.com Home