लाटे, कैपुचिनो, अमेरिकनो... मशहूर कॉफी ड्रिंक्स में क्या है अंतर?

कॉफी सिर्फ एक काली ड्रिंक नहीं है, बल्कि यह स्वाद और बनाने के तरीकों का एक पूरा संसार है

अक्सर लोग लाटे, कैपुचिनो और अमेरिकनो के बीच अंतर नहीं समझ पाते

इसीलिए हम आपकी मदद के लिए मशहूर कॉफी सूची लेकर आए हैं, जिससे आप आसानी से इनकी पहचान कर सकेंगे

एस्प्रेसो (Espresso) कॉफी का सबसे गाढ़ा और छोटा शॉट होता है, इसमें दूध का इस्तेमाल नहीं होता

अमेरिकनो (Americano) में एक या दो एस्प्रेसो शॉट्स को गर्म पानी के साथ मिलाया जाता है

लाटे (Latte) में एक या दो एस्प्रेसो शॉट और बहुत सारा गरम दूध होता है, जिसके ऊपर दूध का हल्का झाग भी डाला जाता है

कैपुचिनो (Cappuccino) में एस्प्रेसो, गरम दूध और झाग तीनों की मात्रा बराबर होती है

मोका (Mocha) में एस्प्रेसो, गरम दूध और चॉकलेट सिरप मिलाया जाता है, ऊपर से अक्सर क्रीम भी डाली जाती है

मैकियाटो (Macchiato) एस्प्रेसो का शॉट होता है जिस पर सिर्फ़ थोड़ी सी झाग वाला गरम दूध डाला जाता है

बच्चों को पिलाएं यह 'देसी सुपरफूड' बेसन का शीरा

World Sandwich Day । दुनिया के 8 सबसे बेहतरीन सैंडविच जो आपको जरूर चखने चाहिए

घर पर आसानी से बनाएं मलाईदार अफगानी चिकन समोसा

Webstories.prabhasakshi.com Home