अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए आपको क्या पैक करना चाहिए?

अगर आप विदेश यात्रा पर जा रहे हैं, तो कुछ ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें आपको अपने बैग में रखना याद रखना चाहिए

अपना पासपोर्ट और दूसरे ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे वीज़ा, फ़्लाइट टिकट आदि एक अलग बैग में रखें

अगर आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, तो उसका पर्चा साथ रखें और बैग में दूसरी आम दवाइयां भी रखें

पर्याप्त नकदी और क्रेडिट/डेबिट कार्ड साथ रखें, अपनी यात्रा की तारीखों के बारे में अपने बैंक को सूचित करना फायदेमंद रहेगा

लंबी यात्रा पर जा रहे हैं तो फोन के चार्जर के साथ एक पोर्टेबल चार्जर भी अपने बैग में रखें

ट्रांज़िट के दौरान अपने बैग पर नज़र रखने के लिए लगेज ट्रैकर का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा

शैम्पू, कंडीशनर, साबुन, हैंड सैनिटाइज़र, सैनिटाइज़िंग वाइप्स और टूथपेस्ट जैसी चीजों का एक अलग से बैग बनाकर अपने साथ रखें

आरामदायक कपड़े, अंडरवियर और जूते जैसी चीजों का एक एक्स्ट्रा पेयर साथ में जरूर रखें

Ramadan Recipes: ताजगी भरे Roohafza Mojito का स्वाद लें

Chaitra Navratri 2025: किस वाहन पर सवार होकर पृथ्वी से प्रस्थान करेंगी देवी दुर्गा?

Chaitra Navratri 2025: किस वाहन पर सवार होकर पृथ्वी पर आएंगी देवी दुर्गा?

Webstories.prabhasakshi.com Home