Malegaon Case से बरी होकर साध्वी प्रज्ञा बोलीं, 'आज भगवा और हिंदुत्व की जीत हुई'
एनआईए अदालत ने मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समेत अन्य लोगों को बरी कर दिया
साध्वी प्रज्ञा ने अदालत के इस फैसले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि कुछ लोगों ने भगवा को बदनाम करने की साजिश रची
उन्होंने कहा, पिछले 17 सालों से मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है और भगवान उन लोगों को सजा देंगे जिन्होंने 'भगवा' का अपमान करने की कोशिश की
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैंने शुरू से ही कहा था कि जिन्हें भी जांच के लिए बुलाया जाता है....
....उनके पीछे कोई न कोई आधार जरूर होना चाहिए....
....मुझे उन्होंने जांच के लिए बुलाया और गिरफ्तार करके प्रताडित किया गया, इससे मेरा पूरा जीवन बर्बाद हो गया....
....मैं एक साधु का जीवन जी रही थी, लेकिन मुझ पर आरोप लगाए गए और कोई भी हमारे साथ खडा नहीं हुआ....
....मैं जिंदा हूं क्योंकि मैं एक संन्यासी हूं