28 फरवरी से National Science Day का क्या है नाता?

हर साल 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में मनाया जाता है

28 फरवरी 1928 को सीवी रमन ने रमन प्रभाव की खोज की घोषणा की

इस खोज के लिए सीवी रमन को 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

इस वर्ष के राष्ट्रीय विज्ञान दिवस उत्सव का विषय "विकसित भारत के लिए स्वदेशी तकनीक" है

भारत सरकार ने 1986 में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में नामित किया

इस अवसर पर, पूरे देश में थीम-आधारित विज्ञान संचार गतिविधियाँ की जाती हैं

YouTube Premium लेने के फायदे

Instagram का नया फीचर देखा क्या?

हैकिंग से बचने के लिए इंटरनेट यूजर्स ट्राई करें ये ट्रिक्स

Webstories.prabhasakshi.com Home