ताइवान में भूकंप का कारण, "रिंग ऑफ फायर क्या है"

अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक ताइवान में 5.5 से ऊपर के 100 से ज्यादा भूकंप आए है

ताइवान रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जिस कारण यहां भूकंप अधिक आते है

प्रशांत महासागर में रिंग ऑफ फायर, सीस्मिक फॉल्‍ट्स का पूरा घेरा है

इसमें कई टेक्टॉनिक प्‍लेटे मिलती है और लगातार मूव करती है

ये घोड़े की नाल जैसा दिखता है जिसमें सैकड़ों ज्वालामुखी और भूकंप-वाली जगहें हैं

ये इलाका 40,250 किलोमीटर लंबा है, जिसमें दुनिया के 90% भूकंप आते है

अमेरिका, इंडोनेशिया, मेक्सिको, जापान, कनाडा, रूस, ग्वाटेमाला, चिली, पेरू और फिलीपींस रिंग ऑफ फायर में आते है

जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ने रॉकेट का प्रक्षेपण अंत समय में टाला

बांग्लादेश-भारत सीमा पर तनाव के बीच बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तलब

होने वाली है ट्रंप और पुतिन की मुलाकात, तैयार हो रहा शेड्यूल

Webstories.prabhasakshi.com Home