कान से खून निकालने वाले गाने Bado Badi का मतलब क्या है?
लोकप्रिय पाकिस्तान गायक चाहत फतेह अली खान के हालिया गाने 'ओए होए-ओए होए बदो बदी' से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है
इंस्टाग्राम रील्स में लोग इस गाने का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में सवाल ये है कि इस गाने के लिरिक्स का क्या मतलब है?
सोशल मीडिया पर लोगों से 'बदो बदी' का मतलब पूछा गया, जिसके जवाब में यूजर्स ने इसके कई मतलब बताए
एक यूजर ने बताया कि 'बदो बदी' का मतलब 'धीरे-धीरे' होता है और एक ने इसका मतलब 'बहुत बड़ा' बताया
इंटरनेट की बात करें तो यहाँ 'बदो बदी' का मतलब 'बहुत दुर्लभ' बताया गया है, हालाँकि, अभी तक इस शब्द का असली मतलब पता चला है
लाहौर में काशिफ राणा के रूप में जन्मे 56 वर्षीय चाहत फतेह अली खान 2020 में महामारी के दौरान प्रसिद्धि हुए थे
उनके गानों ने मीम फेस्ट को बढ़ावा दिया, जिससे उन्हें जानी की शाह, पब्लिक डिमांड विद मोहसिन अब्बास हैदर...
...ऑनेस्ट ऑवर पॉडकास्ट और कई अन्य पाकिस्तानी टॉक शो का हिस्सा बनाया गया