Hajj 2024 । हज क्या है और मुसलमानों के लिए क्यों है ये जरुरी?

हज इस्लाम धर्म के पाँच स्तंभों में से एक है और हर मुस्लिम के लिए कम से कम एक बार इसे करना अनिवार्य है

हज इस्लामी कैलेंडर के धू अल-हिज्जा महीने में मक्का, सऊदी अरब में आयोजित होता है

हज की रस्में इहराम की स्थिति से शुरू होती हैं, जिसमें हाजी सफेद वस्त्र पहनते हैं, तवाफ (काबा के चारों ओर सात बार घूमना)....

....सई (सफा और मर्वा पहाड़ियों के बीच दौड़ना), अराफात पर्वत पर खड़ा होना, मुजदलिफा में रात बिताना....

....रमी अल-जमारात (शैतान पर पत्थर फेंकना), और कुर्बानी (जानवर की बलि देना) शामिल हैं

हज का आध्यात्मिक महत्व अत्यधिक है क्योंकि इसे करने से व्यक्ति का आध्यात्मिक शुद्धिकरण होता है

हज करने से मुसलमान को एक नया जीवन मिलता है जहाँ उसके पिछले पाप माफ हो जाते हैं

हज के तीन प्रकार हज अल-इफराद (केवल हज), हज अल-किरान (हज और उमरा साथ में), और हज अल-तमत्तु (पहले उमरा और फिर हज) है

खाने का स्वाद दोगुना कर देगा आपका होममेड Ginger Garlic Paste

घर पर बनारस की मशहूर टमाटर चाट का आनंद लें

Ganesh Chaturthi Special: गणपति बप्पा के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट मोदक

Webstories.prabhasakshi.com Home