Donald Trump को क्या हुआ, उनका स्वास्थ्य चर्चा का विषय क्यों बना?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर एक चौंकाने वाला अपडेट सामने आया है

व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप फिलहाल क्रॉनिक वेनस इनसफीशिएंसी से जूझ रहे हैं

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप की तबीयत अब ठीक है

क्रॉनिक वेनस इनसफीशिएंसी उम्रदराज लोगों में होने वाली एक आम स्थिति है

ऐसा तब होता है जब पैरों की नसें कमजोर हो जाती हैं और उनमें रक्त का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता

इन नसों का काम पैरों से हृदय तक रक्त पहुंचाना होता है

लेकिन कमजोरी की वजह से ये ठीक से काम नहीं कर पातीं और रक्त हृदय की ओर जाने की बजाय पैरों में ही जमा हो जाता है

इसकी वजह से पैरों में सूजन, दर्द और त्वचा में कई तरह के बदलाव होने लगते हैं

विकास और कनेक्टिविटी की राह पर भारत-मंगोलिया

चीन पर Donald Trump ने दिया हिला देने वाला बयान

Trump का सपना चकनाचूर, Maria Corina Machado को नोबेल शांति 2025 पुरस्कार

Webstories.prabhasakshi.com Home