Divyanka Tripathi से तलाक की अफवाहों पर क्या बोले Vivek Dahiya?

टेलीविजन कपल दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं

इन अफवाहों पर विवेक दहिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है

विवेक ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार यह अफवाहें सुनी तो उन्हें और दिव्यांका को इनपर हंसी आ गयी

विवेक ने कहा, 'बहुत मज़े आ रहे हैं। मैं और दिव्यांका, हम लोग हंस रहे थे....

....हम लोग आइसक्रीम खाते-खाते सोच रहे थे और लंबा होगा तो पॉपकॉर्न भी मंगवा लेंगे

विवेक दहिया और दिव्यांका त्रिपाठी की शादी 8 जुलाई 2016 को हुई थी

इस जोड़े की मुलाकात उनके टेलीविजन कार्यक्रम ये है मोहब्बतें के सेट पर हुई और इसके तुरंत बाद उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी

दिव्यांका ने 2006 में ड्रामा बनू मैं तेरी दुल्हन से टीवी पर अपनी शुरुआत की, जबकि विवेक की पहली टेलीविजन भूमिका 2013 में आई

अभिनेता Vishal ने Sai Dhanshika से की सगाई

Shamita Shetty ने Raqesh Bapat के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की

Taylor Swift और ट्रैविस Travis Kelce ने मजेदार कैप्शन के साथ की सगाई की घोषणा

Webstories.prabhasakshi.com Home