बच्चा पैदा करने के बारे में Sobhita Dhulipala ने क्या कहा, जिसकी चर्चा हो रही?

सोभिता धुलिपाला ने नागा चैतन्य से अपनी सगाई, अपनी आने वाली शादी, मातृत्व और अन्य बातों पर चर्चा की

सगाई के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं बहुत सारी उम्मीदों या सपनों के साथ गई थी, मैं बस वहाँ थी...

...यह काफी सहज, सरल, मधुर, अंतरंग और गर्मजोशी भरा था और यह वह सब कुछ था जो मैंने सोचा था कि यह होगा...

...जब सुंदर चीजें होती हैं, तो मुझे अलंकरण की आवश्यकता महसूस नहीं होती है, वह क्षण अपने आप में मुझे भर देता है...

...मुझे ऐसा नहीं लगा कि यह सरल या कुछ भी था और यह वही था जो होना था और यह सही था'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैं हमेशा मातृत्व अनुभव को महसूस करना चाहती थी...

...मैं इसके बारे में बहुत स्पष्ट थी और मैंने हमेशा खुद को शादी करते हुए देखा है

Savi जैसी है Jigra? आलिया भट्ट पर भड़की Divya Khossla Kumar, लगाया ये आरोप

Raha बड़ी होकर Ranbir की कौन सी फिल्म देख सकती है? Alia Bhatt ने दिया ये जवाब

Ben Affleck से तलाक लेने पर क्या बोलीं Jennifer Lopez?

Webstories.prabhasakshi.com Home