शादी में परिवार की गैरमौजूदगी पर Prateik Babbar और Priya Banerjee ने क्या कहा?

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने हाल ही में वैलेंटाइन डे पर एक निजी समारोह में शादी की

दिग्गज अभिनेत्री स्मिता पाटिल द्वारा मुंबई के बांद्रा में खरीदे गए घर में आयोजित इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए

प्रतीक के पिता, दिग्गज अभिनेता-राजनेता राज बब्बर और उनके सौतेले भाई-बहन आर्या और जूही बब्बर को शादी में नहीं बुलाया गया

इन अफवाहों को संबोधित करते हुए प्रिया बनर्जी ने कहा कि हर कोई जो मायने रखता था, वो शादी में था

उन्होंने कहा, ऐसा बिल्कुल भी परिवार का कोई सदस्य नहीं था जो शादी या हमारे समारोहों में शामिल नहीं था.....

.....मुझे नहीं पता कि ऐसी अफवाहें क्यों हैं कि 'परिवार के सदस्य' अनुपस्थित थे.....

.....हमारे परिवार के लोग वहां मौजूद थे, जिनमें मेरे माता-पिता, उनकी मौसी जिन्होंने उन्हें पाला, उनके नाना-नानी और.....

.....हर कोई जो मायने रखता था और उनका परिवार हमारे साथ था.....

.....और ऐसा बिल्कुल भी नहीं था जो परिवार का सदस्य हो जो गायब था

Trolling पर Avneet Kaur ने कहा, मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती

भारतीय दुल्हन से उसके शादी वाले दिन मिलने पहुंचे Justin Bieber

अभिनेता Vishal ने Sai Dhanshika से की सगाई

Webstories.prabhasakshi.com Home